Info de Dailymotion: Aryan Khan का Arthur Road Jail में कैसा है Routine, चौंका देगा खुलासा Boldsky
Article rédigé par ; Dailymotion.
Relayé sur maires-martinique.org le 9 October 2021 à 6h35:
«
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बेल की अर्जी खारिज हो चुकी है. इन्हें मुंबई में क्रूज पार्टी में ड्रग्स के केस में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. 8 अक्टूबर की सुनवाई में कोर्ट ने इनकी बेल की याचिका खारिज की, जिसके बाद इन्हें आर्थर रोड जेल में लेकर जाया गया है. इनके साथ बाकी के 8 आरोपी भी मौजूद हैं. हालांकि, सभी को बैरक नंबर 1 में पांच दिन के लिए क्वारनटाइन करके रखा गया है. वहीं, आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपी जेल के रूल्स फॉलो करेंगे और यहीं का खाना खाएंगे. आर्यन खान के साथ बाकी आरोपियों को भी जेल के फर्स्ट फ्लोर पर बैरक नंबर 1 में रखा गया है. अभी के लिए किसी को भी यूनिफॉर्म नहीं दी गई है. सभी को पांच दिनों के लिए बैरक नंबर 1 क्वारनटाइन में रखा जाएगा. अगर किसी में भी कोरोना कोई लक्षण आता है तो उनका टेस्ट कराया जाएगा. हालांकि, आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपी निगेटिव आए हैं.
#AryanKhanJailRoutine
»
Lien complémentaire: https://www.dailymotion.com/video/x84qylm
L’image présentée ici n’est pas exactement celle de l’article original car le site éditeur ne permet pas toujours de la charger dans son flux RSS.