Info de Dailymotion: Panvel रैली में PM Modi ने कहा, ‘रायगढ़ से मेरा आत्मीय संबंध है’

Article rédigé par ; Dailymotion.
Relayé sur maires-martinique.org le 14 November 2024 à 14h00:

« 

पनवेल: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पनवेल में जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज एक बार फिर मुझे रायगढ़ की इस मिट्टी को नमन करने का अवसर मिला है। रायगढ़ से मेरा एक आत्मीय संबंध है, एक भावनात्मक संबंध है। 2013 में जब बीजेपी ने मुझे पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था तब मैंने रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। जैसे कोई भक्त भगवान की मूर्ति के आगे बैठता है वैसे ही छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के आगे बैठकर मैंने राष्ट्र सेवा के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा था। रायगढ़ एक ऐसी पवित्र जगह है जो देश की भावनाओं से जुड़ी है।

#PMNarendraModi #pmmodispeech #Panvel #MaharashtraElection #RaigarhFort

 »

Lien complémentaire: https://www.dailymotion.com/video/x995hv6


L’image présentée ici n’est pas exactement celle de l’article original car le site éditeur ne permet pas toujours de la charger dans son flux RSS.